Month: April 2018

The Naked Woman…

The Naked Woman…

GRAVE

 

‘The naked woman’ he dreamt of,

And discovered the wrath,

He couldn’t explore the realms of,

But wanted to conquer and sheath,

He slid through her curves,

But couldn’t slip off the reign,

He thought he could control her nerves,

And treated her as lame….

 

‘The naked woman’ he dreamt of,

And extracted her emotions,

She became intense and stronger of,

Her innocence and devotion,

Her curves were more precise now,

And he ignored the precision,

Her adroitness will amaze thou,

But she suffered an erosion…..

 

‘The naked woman’ he dreamt of,

Is now no naked anymore,

She adores herself in dexterity,

And applauses are her score,

The vehement ‘sindoor’ of individuality she wears,

And fast for her wisdom,

She dares to play the threat,

And threatens the hypocrite kingdom….

 

‘The naked woman’ he dreamt of,

Now is a nightmare dressed in a day-dream,

‘The naked woman’ he dreamt of,

Is a spark and a discordant scream,

‘The naked woman’ he dreamt of,

Is the rider of a dragon,

She is the art, she is the fire,

She is the essence of mere heaven….

 

 

 

 

 

 

 

 

एक नयी किरण

mumbai sunrise

 

आज की तारिख एक नयी उमंग लेके आयी है,
जुडी हूँ में एक ख्वाब से और ये तरंग उसकी परछाई है,
उस ख्वाब ने मेरे हाथ में एक कलम थमाई है,
कोई प्रसंग नहीं मेरी इस कविता की पर एक रौशनी इसमें समायी है,
उगते सूरज से दोस्ती कर मेने भी कदम बढ़ाये हैं,
भूल के पुराने इतिहास को नए रंग मेने अपनाये हैं,
धीमे धीमे ये किरणें अपना आक्रोश घर ले आयी हैं,
और खोल कर खिड़कियाँ मेरे मन की मेरे घर की दीवारें जगमगायीं हैं,
दिन बढ़ने लगा है, और ये गुदगुदियाँ मुझे अब चुबने लगीं हैं,
पर दोस्त हैं ये मेरी ये सोच कर ये चुभन भी घुलने लगी है,
खट्टी मीठी ये दोस्ती मुझे एक नया नजरिया दिखलाती है,
और रौशन कर मेरे आँगन को हर रात किसी दूसरे आँगन में घर कर जाती हैं,
और मै सोच में पड़ जाती हूँ, क्या ये किरणें बेवफा हैं,
पर दोस्त है वो मेरी और उनकी दोस्ती ही वफ़ा है,
कल फिर वो मेरे उठने से पहले जाग जाएगी,
और मेरे ख़्वाबों की किलकारियों को सुनके मुझे गले लगाएगी,
यह ख्वाब आज से मेरी ज़िन्दगी का एक हिस्सा है,
और हर रोज़ ये कलम सुनाएगी मुझे एक किस्सा है…..